Posts

Showing posts from July, 2022

भ्रष्ट अंचल अधिकारी रविरंजन कुमार एवं अपराधी पंकज ठाकुर के मिलीभगत से चल रहा है जमीन हड़पने का गैरकानूनी धंधाl

Image
मुजफ्फरपुर,मुरौल अंचल के बिशनपुर श्रीराम पंचायत की घटना है, जहाँ अंचल अधिकारी रविरंजन कुमार एवं सी आई राजेंद्र प्रसाद के मिलीभगत से माफियां ने कराया फर्जी तरीके से दाखिल ख़ारिजl ज्ञात हो कि परिवार के अनुसार पंकज ठाकुर तत्कालीन मुखिया पति, पिता रामचंद्र ठाकुर ग्राम-रैपुरा थाना सकरा ने राजनारायण शर्मा पिता स्वर्गीय शुदिष्ट नारायण शर्मा ग्राम मारकन थाना सकरा से जबरन फर्जी तरीके से मारकन चौक स्थित जमीन की अपहरण करके फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कराया और फिर सीओ एवं सीआई के सांथ गाँठ से रिश्वत के दम पर गैरकानूनी ढंग से दखिलखारीज भी करा लियाl                   सीओ का आदेश कॉपी सीओ के आदेश कॉपी के तहत दाखिल खारिज के अर्जी  पर कोई आपत्ति नहीं है और दखल कब्जा पंकज ठाकुर का है, लेकिन  सीआई एवं ब्लाक अमिन के पत्र के अनुसार दखल कब्जा राजनारायण शर्मा का है और न्यालाय में मुकदमे का जिक्र हैl           सीआई और ब्लॉक अमिन का रिपोर्ट अब प्रश्न यह उठता है की यदि कोई आपत्ति नहीं था तो फिर सीओ साहब ने थाना और...