भ्रष्ट अंचल अधिकारी रविरंजन कुमार एवं अपराधी पंकज ठाकुर के मिलीभगत से चल रहा है जमीन हड़पने का गैरकानूनी धंधाl
मुजफ्फरपुर,मुरौल अंचल के बिशनपुर श्रीराम पंचायत की घटना है, जहाँ अंचल अधिकारी रविरंजन कुमार एवं सी आई राजेंद्र प्रसाद के मिलीभगत से माफियां ने कराया फर्जी तरीके से दाखिल ख़ारिजl
ज्ञात हो कि परिवार के अनुसार पंकज ठाकुर तत्कालीन मुखिया पति, पिता रामचंद्र ठाकुर ग्राम-रैपुरा थाना सकरा ने राजनारायण शर्मा पिता स्वर्गीय शुदिष्ट नारायण शर्मा ग्राम मारकन थाना सकरा से जबरन फर्जी तरीके से मारकन चौक स्थित जमीन की अपहरण करके फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कराया और फिर सीओ एवं सीआई के सांथ गाँठ से रिश्वत के दम पर गैरकानूनी ढंग से दखिलखारीज भी करा लियाl
सीओ का आदेश कॉपी
सीओ के आदेश कॉपी के तहत दाखिल खारिज के अर्जी
पर कोई आपत्ति नहीं है और दखल कब्जा पंकज ठाकुर का है, लेकिन सीआई एवं ब्लाक अमिन के पत्र के अनुसार दखल कब्जा राजनारायण शर्मा का है और न्यालाय में मुकदमे का जिक्र हैl
अब प्रश्न यह उठता है की यदि कोई आपत्ति नहीं था तो फिर सीओ साहब ने थाना और नीरज कुमार को नोटिस क्यों भेजा था?
थाना और नीरज कुमार को भेजे गए नोटिस की कॉपी
नोटिस पर नीरज कुमार के द्वारा लिखित जबाब 17/01/2022 को दिया गया थाl
नोटिस का जबाब कॉपीअब सबiल यह है कि इतना गंभीर मामला होने के बाबजूद आखिर सीओ ने किस नियम के तहत दiखिलखारीज किया है? क्या न्यालय से बड़ा सीओ साहब हैं, जब मामला न्यालय में था और सीओ को इसकी जानकारी थी तो फिर सीओ ने ऐसा क्यों किया?
परिवार का मांग है कि सीओ के ऊपर भी प्राथमिकी दर्ज किया जायेl इस अनियमितता की जानकारी मुख्यमंत्री, ADM, डीएम सहित भूमि सुधार बिभाग के सचिव दी गयी हैl अब देखना यह लाजमी है की कार्यवाई क्या होती है?
राज नारायण शर्मा के अनुसार कल शाम को पंकज ठाकुर पुनः एकबार अपहरण करने का प्रयास किया था और पीड़ित के द्वारा थाना को इसकी जानकारी दी गयी है, देखना यह है कि थाना क्या कार्यवाई करती है पंकज ठाकुर और सीओ बचते हैं या कानून अपना कार्य करेगीl
Niraj Kumar
Incredible Bihar
ReplyDelete